Swami Samarth Tarak Mantra Lyrics In Hindi – तारक मंत्र

नमस्कार दोस्तों, आज हम स्वामी समर्थ तारक मंत्र लेकर चर्चा करेंगे, इसे बहोत ही शक्तिशाली ओर लाभदायक मंत्र माना जाता है। Swami Samarth Tarak Mantra महाराष्ट्र में बहुत लोकप्रिय है।

महाराष्ट्र के भक्त श्री स्वामी समर्थ जी को अवतार के रूप में पूजते हैं।स्वामी समर्थ तारक मंत्र का जाप करके लोग खुद को धैर्य, शक्ति और विश्वास देते हैं कि स्वामी समर्थ जी की शक्ति हमेशा उनके साथ है।

इस पोस्ट में हम आपको स्वामी समर्थ तारक मंत्र और उसके अर्थ के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

इस पोस्ट के अंत में Tarak Mantra pdf दिया है , चाहे तो आप उसे डाउनलोड करके रख सकते है। ये मंत्र बहुत ही शक्तिशाली ओर जीबन में पथ निर्देशक मंत्र है। ईस तारक मंत्र को आप रोजाना भी जप कर सकते है।

Tarak Mantra Lyrics In Hindi – तारक मंत्र हिंदी में

स्वामी समर्थ तारक मंत्र

निशंक होई रे मना निर्भय होई रे मना,

प्रचंड स्वामी बळ पाठीशी नित्यं आहे रे |

मना अतर्क्य अवधूत हे स्मरणगामी,

अशक्य ही शक्य करतील स्वामी || १ ||

जिथे स्वामीपाय तिथे न्युन काय,

स्वये भक्त प्रारब्ध घडवी ही माय |

आज्ञेविन काळ ना नेई,

त्यालापरलोकीही ना भिती तयाला || २ ||

उगाचि भितोसी भय हे पळु दे,

वसे अंतरी ही स्वामी शक्ती कळू दे |

जगी जन्म मृत्यू असे खेळ ज्यांचा,

नको घाबरू तू असे बाळ त्यांचा |

अशक्य ही शक्य करतील स्वामी || ३ ||

खरा होई जागा श्रद्धेसहीत कसा,

होसी त्याविण तू स्वामी भक्त |

आठव कितीदा दिली त्यांनीच साथ,

नको डगमगू स्वामी देतील हात |

अशक्य ही शक्य करतील स्वामी || ४ ||

विभुती नमन नाम ध्यानादी,

तीर्थस्वामीच ह्या पंचप्राणामृतात |

हे तीर्थ घे आठवी रे प्रचिती,

ना सोडती तया, जया स्वामी घेती हाती || ५ ||

अशक्य ही शक्य करतील स्वामी
अशक्य ही शक्य करतील स्वामी

Method of Chanting Swami Samarth Tarak Mantra – तारक मंत्र पढ़ने के विधि

हम आपको स्वामीजी के Tarak Mantra और उसके अर्थ के बारे में जानने से पहले, तारक मंत्र का जाप सही तरीके से कैसे केरे इसे जान लीजिए। स्वामी समर्थ तारक मंत्र का सही तरीके से ओर नियमित रूप से जाप करने के कई सारे फायदे हैं।

स्वामी समर्थ Tarak Mantra का जाप जमीन पर साफ सुथरे आसन पर बैठकर करना चाहिए। पैर या घुटने की समस्या वाले लोग कुर्सी पर बैठकर जप कर सकते हैं।

ऐसी कुर्सी का प्रयोग न करें जिस पर बैठकर पहले मांसाहारी भोजन किया गया हो। इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कुर्सी साफ स्वच्छ और शुद्ध हो.

Swami Samarth Tarak Mantra के जाप के समय श्री स्वामी समर्थ जी का चित्र या Photo सामने रखे. उनके चित्र या फोटो को नमस्कार करके मंत्रोच्चारण करे। इससे भक्त को ध्यान केंद्रित करने का आसान तरीका है।

मंत्र जप करते समय रुद्राक्ष या तुलसी की माला का ही प्रयोग करें। हर बार एक ही माला का प्रयोग करें। भूलकर भी माला न बदलें, इसे आबसगुण माना जाता है।

Swami Samarth Tarak Mantra का जाप कभी भी किया जा सकता है किंतु शस्त्रों के अनुसार माने तो कोई भी पवित्र मंत्र का जाप प्रातकाल या शाम के समय  करना चाहिए. प्रातकाल उठने के बाद स्नान करके साफ सुथरे कपड़े पहन कर जमीन पर आसन के ऊपर, या कुर्सी पर बैठकर इस मंत्र का जाप करने से हमारी जीबन ने इस मंत्र बहोत ही लाभकारी साबित होती है।

Tarak Mantra Lyrics Meaning – तारक मंत्र अर्थ सहित

निशंक होई रे मना निर्भय होई रे मना,

प्रचंड स्वामी बळ पाठीशी नित्यं आहे रे |

मना अतर्क्य अवधूत हे स्मरणगामी,

अशक्य ही शक्य करतील स्वामी || १ ||

अर्थ: हे मन, तुम निशंक (बिना शंका) और निडर रहो. सर्व शाक्तिशाली स्वामी जी सदा तुम्हारे साथ है. अतर्क्य अवधृत है स्मृत गामी. असंभव को संभव स्वामी करते है.

जिथे स्वामीपाय तिथे न्युन काय,

स्वये भक्त प्रारब्ध घडवी ही माय |

आज्ञेविन काळ ना नेई,

त्यालापरलोकीही ना भिती तयाला || २ ||

अर्थ: जहां स्वामी जी के चरण हो, वहां किसी चीज की कमी नहीं है. स्वामी जी भक्तों का भाग्य स्वयं लिख सकते है। स्वामी जी की कृपा जिस पर भी होती है उसे तीनों लोकों से डर नहीं होता.

उगाचि भितोसी भय हे पळु दे,

वसे अंतरी ही स्वामी शक्ती कळू दे |

जगी जन्म मृत्यू असे खेळ ज्यांचा,

नको घाबरू तू असे बाळ त्यांचा |

अशक्य ही शक्य करतील स्वामी || ३ ||

अर्थ: बिना कारण के क्यूँ डरते हो, मन में बसे स्वामी की शक्ति को स्मरण करे।  जीबन मरन सब खेल है उनका, तुम डरो नहीं, तुम उनके संतान के समान हो. असंभव को भी स्वामी संभव करने के शक्ति रखते है।

खरा होई जागा श्रद्धेसहीत कसा,

होसी त्याविण तू स्वामी भक्त |

आठव कितीदा दिली त्यांनीच साथ,

नको डगमगू स्वामी देतील हात |

अशक्य ही शक्य करतील स्वामी || ४ ||

अर्थ: मन में तुम श्रद्धा की ज्योति जगा लो, तभी तुम बन सकोगे स्वामी भक्त. कई बार तुमको सहारा दिया है, डरो नहीं स्वामी जी हमेशा तुम्हारा साथ देंगे.

विभुती नमन नाम ध्यानादी,

तीर्थस्वामीच ह्या पंचप्राणामृतात |

हे तीर्थ घे आठवी रे प्रचिती,

ना सोडती तया, जया स्वामी घेती हाती || ५ ||

अर्थ: विभूति, नमन, नाम, ध्यानादी , तीर्थ, इन पांच प्राणों में स्वामी ही पोरिपुरक है. स्वामी जी हर पल साथ ही रहते है, एक बार सर पे हाथ रख दिया तो वो आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ रहेंगे .

Benefits of Shree Swami Samarth Tarak Mantra – तारक मंत्र पढ़ने के फायदे

श्री स्वामी समर्थ तारक मंत्र का जाप करने से अनेक लाभ होते हैं और इससे स्वामी समर्थ जी का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहता है। तो आइए आज तारक मंत्र के लाभों के बारे में बताते हैं।

⚫ दोस्तों तारक मंत्र स्वामी समर्थ जी का एक बहुत ही प्रभावशाली मंत्र है। स्वामी समर्थ जी हमेशा बीमारियों या तनाव से पीड़ित लोगों को राहत देने के सहायता करते है। इसी कारण स्वामीजी ने हमें अनमोल उपहार के रूप में “श्री स्वामी समर्थ तारक मंत्र” दिया है। तारक मंत्र एक बहुत ही शक्तिशाली मंत्र है। Tarak Mantra में अपार शक्ति है जिसकी आप और हम कल्पना भी नहीं कर सकते। इस अनोखे मंत्र में निहित स्वामी समर्थ जी की शक्तियाँ हैं। जो की आप नियमित रूप से पाठ करने पर अनुभब कर सकते है।

⚫ स्वामी समर्थ जी की शक्ति ऐसी है कि उनकी अनुमति के बिना कोई आपको छू भी नहीं सकता। जिस प्रकार एक माँ अपने बच्चे को दुःखी नहीं देख सकती, उसी प्रकार श्री स्वामी समर्थ अपने भक्तों को दुःखी नहीं देख सकते।

⚫ जब आप श्री स्वामी समर्थ तारक मंत्र का जाप करते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मंत्र का जाप करने से श्री स्वामी समर्थ जी का हाथ हमेशा आपके सिर पर रहता है और वह आपको किसी भी समस्या से बचाएंगे।

⚫ यदि आप अपने कर्म जीबन ओर ब्यबसा में अटक गए हैं, किसी भी नौकरी में सफल नहीं हो पा रहे हैं और यह आपको चिंतित, निराश बना देता है, तो इसका केवल एक ही उपाई है और वह है श्री स्वामी समर्थ। -तलाक मंत्र. . यदि आप इस मंत्र को पढ़ेंगे तो आप हमेशा सकारात्मक महसूस करेंगे और आपका जीवन सफलता की राह पर अग्रसर होगा।

⚫ जब आप Tarak Mantra का जाप करेंगे तो आप अपने अंदर मानसिक शक्ति महसूस करेंगे। कई लोगों ने इस मंत्र को प्रयोग किया अपने जीबन में और इससे विभिन्न लाभ प्राप्त किए हैं।

⚫ जब आप मानसिक रूप से तनावग्रस्त होते हैं और ऐसा महसूस करते हैं कि सब कुछ खत्म हो गया है, तो आपको आशा या आशा की कोई झलक नहीं दिखती है। तब यह मंत्र आपके लिए मार्गदर्शक का काम करेगा। स्वामी समर्थ तारक मंत्र दोहराकर आपको सही मार्ग दर्शन मिल सकता हैं।

⚫ हमारे अंदर शक्ति की संचार होती है जब भी हम श्री स्वामी समर्थ तारक मंत्र का जाप करते है। इस मंत्र का जाप करने से स्वामी समर्थ जी आते हैं और हमारी सभी चिंताएं दूर कर देते हैं। इस मंत्र का जाप करने से धीरे-धीरे हमारे अंदर शक्ति और शक्ति का संचार होता है। यह स्वामी समर्थ जी के अनुयायियों का अनुभव है।

⚫ जब आप Shree Swami Samarth Tarak Mantra का जाप करते हैं, तो आपके मित्र अंततः आपसे पूछेंगे कि आप इतनी जल्दी सफलता प्राप्त करने के लिए क्या कर रहे हैं। परन्तु इसका उत्तर केवल आप ही जानते होंगे कि आप के ऊपर स्वामी समर्थ जी के आशीर्वाद हैं, जिनकी इच्छा के बिना पेड़ का एक पत्ता भी नहीं हिलता।

⚫ श्री स्वामी समर्थ तारक मंत्र का जाप करने से आपको सभी प्रकार की मानसिक और शारीरिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी, आपका मन सकारात्मक रहेगा और आपके घर में सकारात्मक माहौल बनेगा।

ओर भी Mantra, Chalisa and Aarti पढ़ने के लिए लिंक पे क्लिक करे।

Download Tarak Mantra Lyrics pdf – श्री स्वामी समर्थ तारक मंत्र डाउनलोड करे

Swami Samarth Tarak Mantra

|| Download Shri Tarak Mantra Lyrics in Hindi Click Below Link ||

601 KB

इस पोस्ट ओर वेबसाईट में किसी भी प्रकार के सुधार के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स ओर कान्टैक्ट फॉर्म में लिख सकतें हैं. आपके सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है, जिससे इस साईट (Bhaktiportal.com) को और बेहतर बनाने में मदद करेगी.

Leave a Comment